Saturday, March 21, 2020

कोरोना वायरस के आपातकाल में घर पर रहना ही सबसे बड़ी देश सेवा है


  1. परिवार समेत घर पर ही रहें , संक्रमण से बचें 
  2. घर में घुसने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ साफ़ करने की आदत बनायें |
  3. दरवाजों के हैंडल , सीढ़ियों की ग्रिल आदि को समय समय पर sanitize करते रहें  
  4. बाहर से आने वालों जैसे कामवाली, कार धोने वाले, कचरे वाला, दूधवाला  को वेतन सहित कुछ दिन की छुट्टी दे दो
  5. अपने बच्चों को पड़ोस के बच्चो के साथ खेलने ने भेजें
  6. घर रह कर फ़ोन और इन्टरनेट से ही अपने काम निपटाएं 
  7. सभी पेमेंट मोबाइल से करें 
  8. परिवार समेत घर पर ही रहें|  घर पर ही रहें|  घर पर ही रहें|  घर पर ही रहें|  और विषाणु संक्रमण की इस श्रंखला  को तोड़ दें 



Please write your comments below or email at SocialServiceFromHome@gmail.com

No comments:

Post a Comment