Thursday, March 12, 2020

नियमित रूप से हवन करें और प्रदुषण और वायरस से वातावरण को मुक्त रखें

हवन / यज्ञ  की तैयारी करना सीखें : 


आवश्यक सामान : 

  1. हवन कुण्ड
  2. हवन सामग्री - 200 ग्राम + लोंग , छोटी ईलयाची , 
  3. हवन समिधा ==>  देशी गाय के सूखे कंडे / आम की सुखी लकड़ी 
  4. देशी गाय का घी - 150 ग्राम या एक कटोरी 
  5. कपूर
  6. दीपक 
  7. बाती
  8. प्लेट - 4
  9. चम्मच - 4
  10. कटोरी - 4
  11. एक लोटा पानी 
  12. एक माचिस 
  13. प्रशाद 
  14. बैठने के लिए चटाई 
  15. हवन मन्त्र प्रिंटआउट  (हवन मन्त्र PDF फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  16. मोबाइल फ़ोन (हवन विडियो के साथ), ब्लूटूथ स्पीकर 
  17. या 
  18. LCD TV और pandrive ( हवन विडियो के साथ ) 
  19. नहा धोकर कर तैयार लोग 


हवन / यज्ञ  करने की पूरी विधि : 


हवन करने के लाभ :
  1. वातावरण प्रदुषण से मुक्त होता है 
  2. वातावरण हानिकारक विषाणुओं से मुक्त होता है 
  3. एक चम्मच देशी की गाय का घी जलाने से एक टन ऑक्सीजन पैदा होती है 

पार्क या बड़े स्थान पर हवन कुंड बनाने का तरीका :  पहले 32 ईट  वर्गाकार में बिछाओ  , फिर 18 ईट बिछाओ  और बीच की 2 वापस निकल लो , फिर 8  ईट बिछाओ , और बीच की 2 ईट निकाल लो , बन गया हवन कुंड| अब इसे सीमेंट या मिट्टी ,  देशी गाय के गोबर और पानी के मिश्रण से लीप दें 





Please write your comments below or email at SocialServiceFromHome@gmail.com

No comments:

Post a Comment